सीएम ने अपने मंत्रियों को बाहर निकलने पर लगायी रोक, राजद ने साजिश करार दिया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अपने मंत्रियों के लिए एक फरमान जारी किया है. जिसके मुताबिक, मंत्रियों के क्षेत्र में निकलने या फिर प्रभार के जिलों में जाने पर रोक लगा दिया है. उन्होंने अपने मंत्रियों को सख्त निर्देश देते हुए अपने घर से निकलने पर रोक लगा दी. वहीं, अब इसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है. दरअसल, राजद ने सरकार पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है.

इस मामले में राजद नेता शक्ति यादव का कहना है कि, सरकार राजद के खिलाफ साजिश रच रही है. तेजस्वी यादव ने पत्र के जरिये अस्पतालों का जायजा लेने की अनुमति मांगी थी. लेकिन, इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी बल्कि सीएम ने अपने मंत्रियों के बाहर जाने से मना कर दिया है. मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के बहाने तेजस्वी यादव को बिहार नहीं आने देना चाहते.

वहीं इस मामले में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि, तेजस्वी यादव ने सीएम को पत्र लिख कर अनुमति मांगी थी. लेकिन, अब लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. बिहार सरकार की नाकामयाबी के कारण आज कोरोना संक्रमण फैल गया है और इतने सारे लोगों की जानें चली गयी है. वहीं, राजद ने पीएम मोदी की फोटो को कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर होने की बात को लेकर भी आपत्ति जताई है.

Share This Article