सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार दिवस का शुभ अवसर है. वहीं बिहार आज 109 साल का हो चूका है. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भाषण दिया है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की पार्टी राजद हमलावर है. राजद ने एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. बता दें कि, इससे पहले भी चुनाव के दौरान इस तरह से नेताओं द्वारा निशाना साधा गया है. वहीं एक बार फिर से राजद ने नीतीश कुमार को अपने निशाने पर ले लिया है.
दरअसल, आज राजद ने शहर के मुख्य चौराहे पर पोस्टर लगाया है. जिसमें नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम रेणु देवी एक साथ पोस्टर में हैं और इसके साथ ही उनके आखों पर काली पट्टी लगी हुई है. इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि, “आइए धृतराष्ट्र रूपी बिहार सरकार में आपका स्वागत है”. इसके साथ ही उनका कहना है कि, यह अंधा कानून है.
बता दें कि, बिहार में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ चूका है. आये दिन हत्या, लूट और चोरी से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी क्राइम को लेकर लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर बने हुए हैं. वहीं उन्होंने कई बार नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए नसीहत भी दी है. वहीं कल यानी 23 मार्च को राजद के द्वारा गरीब नौजवानों के हक़ की लड़ाई के लिए विधानसभा का घेराव भी किया जायेगा.