यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश, शराबबंदी को लेकर चलायेगें अभियान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के छपरा में हुए जहरीली शराबकांड से दुखी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद लोगों को जागरूक करने के लिए यात्रा पर निकलने वाले है. शराबबंदी सफल बनाने को लेकर वे जोरदार तरीके से लोगों के बीच अपील करेंगे. यह यात्रा संभवतः 15 जनवरी से शुरू होगी.बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री संजय झा के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर निकलने की प्रबल इच्छा है. जल्द से जल्द यात्रा पर निकलना चाहते हैं.इच्छा है कि वह पब्लिक के बीच में जल्द से जल्द पहुंचे. मुद्दा क्या होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन कई सामाजिक मुद्दे होंगे, जिसको लेकर वह यात्रा पर निकलेंगे. क्या फॉर्मेट होगा? क्या नाम होगा? यह सब कुछ तय किया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार यात्रा को लेकर तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री किस रूट से इस यात्रा पर निकलेंगे इसका पूरा रोडमैप बनाया जा रहा है. हालांकि अभी बिल्कुल शुरुआती दौर में है. अगले 15-20 दिनों में इसकी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी. खरमास के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर निकल जाएंगे.नीतीश कुमार की होने वाली यात्रा पर बीजेपी नेता विनोद शर्मा ने कहा कि कुमार को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है. उन्होंने जो 17 सालों से भाजपा के साथ मिलकर विश्वास लेने का काम किया था अब उन्होंने अपना विश्वास खो दिया है. अब जब यात्रा वह निकालेंगे तो जनता उनसे सवाल पूछेगी, जनता को क्या जवाब देंगे.

पिछली बार समाज सुधार अभियान यात्रा पर निकले नीतीश कुमार ने शराबबंदी के साथ-साथ दहेज प्रथा, बाल विवाह, भ्रष्टाचार सहित कई ऐसे मुद्दे थे जिन को लेकर वह लोगों से रुबरू होते थे. 22 दिसंबर 2021 से इस यात्रा पर निकले थे. चार-पांच जिलों के बाद एक मुख्य जगह पर इनकी जनसभा होती थी. जहां यह लोगों से फीडबैक लिया करते थे और लोगों को अपने भाषण से मोटिवेट करते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह यात्रा कई चरणों में हुई थी, बीच में कोरोना की वजह से इसे रोकना भी पड़ा था. लेकिन, बाद में नीतीश कुमार ने इसे पूरा किया था.

2005 से लेकर अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी और राजनीतिक करीब 13 यात्राएं कर चुके हैं. न्याय यात्रा, विकास यात्रा, धन्यवाद यात्रा, प्रवास यात्रा, विश्वास यात्रा, सेवा यात्रा, अधिकार यात्रा, संकल्प यात्रा, निश्चय यात्रा, समीक्षा यात्रा, जल जीवन हरियाली यात्रा, समाज सुधार अभियान यात्रा कर चुके है. यह सभी यात्राएं अलग-अलग तारीखों में शुरू हुई और इनका उद्देश्य अलग-अलग रहा था. अगली यात्रा की का क्या नाम होगा और उसका क्या फॉर्मेट होगा अभी तय किया जा रहा है.

Share This Article