सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दो विधानसभा सीटों गोपालगंज और मोकामा के उपचुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया है. तीन नवंबर को वोटिंग होनी है. बाहुबली और पूर्व राजद विधायक अनंत सिंह का गढ़ कहे जाने वाले मोकामा पर सबकी नजर है. सियासी समीकरण बदले के बाद यह पहला चुनाव है.सबके जेहन में ये सवाल था कि क्या सीएम नीतीश कुमार छोटे सरकार के नाम से पुकारे जाने वाले अनंत सिंह की पत्नी के पक्ष में प्रचार करेंगे? लेकिन अब सस्पेंस ख़त्म हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीलम देवी के लिए वोट मांगने मोकामा जाएंगे. हालांकि सीएम के कार्यक्रम की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
खबर है कि महागठबंधन की उम्मीदवार और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 अक्टूबर को मोकामा में जनसभा करेंगे. सीएम नीतीश के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अनंत सिंह की पत्नी की जीत पक्की करने के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे. बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर को मोकामा के टाल इलाके के घोसवारी प्रखंड में महागठबंधन के ये नेता जनसभा को संबोधित कर सकते हैं.
बदले सियासी माहौल में बिहार में यह पहला चुनाव है. गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में जीत पक्की करने के लिए अब महागठबंधन ने भी ताकत झोंक दी है. अनंत सिंह के गढ़ कहे जाने वाले मोकामा में महागठबंधन के बड़े चेहरे जल्द ही चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. ललन सिंह 26 और 27 अक्टूबर को मोकामा में रोड शो और जनसभा को संबोधित कर नीलम देवी के लिए वोट मांगेंगे.