CM नीतीश ने PM से हाथ जोड़ कर किया आग्रह, बिहार के जमालपुर के लिए मांगी ये सौगात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी रेल महासेतु का उदघाटन किया।इसके अलावा पीएम मोदी ने समस्तीपुर रेलमंडल की कई योजनाओं का उद्घाटन किया और सुपौल से आसनपुर कुपहा डेमू ट्रेन के परिचालन को भी हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को रेलवे की सौगात देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया साथ ही उन्होनें इस मौके पर पीएम मोदी से हाथ जोड़ कर बिहार के लिए एक खास सौगात की मांग की।

सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी से जमालपुर में इंजीनियरिंग इंस्टी्च्यूट को फिर से शुरू करने की मांग की। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये यहां से निकलने वाले इंजीनियर जब रेलवे में काम करते थे तो वे गर्व का अनुभव करते थे। उन्होनें कहा कि इस गौरव को वापस लौटाने की जरुरत है। ऐसे में ये संस्था फिर से शुरू की जानी चाहिए।

सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी से भी अपील की कि वे बिहार में आने वाले मजदूरों को प्रवासी कह कर नहीं संबोधित करें। उन्होनें अपने डिप्टी सीएम सुशील मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि प्रवासी कोई नहीं होता है। सभी लोग देशवासी होते है। यह अलग बात है कि कमाने के लिए दूसरे राज्य में जाते हैं, लेकिन उनको प्रवासी कहना ठीक नहीं है।

सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कई बार देश के पर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिया। इस दौरान उन्होनें अपने रेल मंत्रित्वकाल की भी चर्चा की। इस दौरान नीतीश कुमार ने बाढ़ में बने एनटीपीसी के पीछे की कहानी भी बतायी। उन्होनें तत्कालीन उर्जा मंत्री पीआर कुमार मंगलम का नाम लेते हुए कहा कि उन्होनें मुझसे कहा कि मैं आपके संसदीय क्षेत्र में बिजली की इस महापरियोजना को देना चाहता हूं जिस पर मुझे आश्चर्य भी हुआ था।

Share This Article