सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। आज भी सीएम ने पटना के आसपास के इलाकों में और साथ ही साथ आरा और छपरा जिले में बाढ़ के हालात का जायजा लिया। सीएम नीतीश कुमार इस दौरान बाढ़ राहत शिविरों में भी पहुंचे और उन्होंने लोगों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली ।
सीएम नीतीश का काफिला सबसे पहले भोजपुर जिले के कोईलवर पहुंचा। वहां पर सोन नदी में बढ़ते जलस्तर का उन्होंने जायजा लिया। सोन नदीं में आयी बाढ़ कारण प्रभावित इलाके और वहां जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत बचाव कार्य का भी अधिकारियों से फीडबैक लिया। साथ ही कई दिशा निर्देश दिए।
कोईलवर पुल होते ही सीएम नीतीश का काफिला जेपी सेतु से होकर छपरा पहुंचा। वहां पर गंगा नदी के जलस्तर और उससे प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत बचाव कार्य और सामुदायिक किचेन का जायजा किया। सीएम ने वहां खाना खा रहे बाढ़ पीड़ितों से पूछताछ की।
छपरा के मुसेरपुर में सीएम के काफिले को बाढ़ पीड़ितो ने रोक दिया। काफिला रूकते ही सीएम नीतीश गाड़ी से उतरकर पीड़ितो के पास गए, और उनकी समस्या सुनी। मौके पर मौजूद अधिकारियों को इनकी समस्या दूर करने का निर्देश दिया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, प्रधान सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पटना वापसी के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जेपी सेतु से पटना में गंगा में बढ़े जलस्तर का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। आरा-छपरा जिले में हालात का जायजा लेने के बाद पटना पहुंच कर अधिकारियों के साथ सीएम आवास में समीक्षा बैठक की।