सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी सीएम नीतीश के लिए किसी ड्रीम प्रोजेक्ट से कम नहीं है. वे पहले ही कह चुके हैं कि जबतक जीवित हूं शराब बिहार में नहीं बिकने दूंगा. मतलब साफ़ है कि वे कहीं भी जाएं, शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. यही नहीं बिहार में पिछले दिनों समीक्षा बैठक में शराबबंदी को और बेहतर बनाने के लिए रोडमैप भी तैयार किया गया है. ऐसे में जब वे आज सचिवालय होते हुए जा रहे थे तो शराबबंदी के लिए स्पेशल अधिकारी से न मिलें ऐसा हो नहीं सकता.
इसलिए वो सचिवालय के बाहर रुक गए और मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक को ढूंढने लगे. दरअसल सीएम विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग के कमांड एंड कंट्रोल रूम का उद्घाटन कर लौट रहे थे. जब वे सचिवालय से गुजर रहे थे तो वहीं रुक गए और वो मद्य निषेध विभाग के मंत्री और अधिकारियों के बारे में जानकारी लेने लगे. सीएम नीतीश कुमार ने वहां मौजूद कर्मचारियों से यह भी जानकारी ली कि अधिकारी और मंत्री विभाग में समय से आते हैं या नहीं.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने के.के पाठक से मद्य निषेध विभाग के द्वारा चलाए जा रहे शराबबंदी अभियान की जानकारी ली. विकास भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक से पूछा कि शराबबंदी अभियान के लिए जो कार्यक्रम चलाया जाना है, उसकी तैयारी पूरी हो गयी या नहीं. साथ ही नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के लिए तैयार किए जा रहे हैं रोडमैप की भी जानकारी ली. जाते-जाते सीएम नीतीश ने के.के पाठक से पूछा की कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है न. यहां पर सब ठीक ठाक है न.