सिटी पोस्ट लाइव : सीएम नीतीश कुमार सात निश्चय य़ोजनाओं को लेकर एक्शन में हैं। वे इन योजनाओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि ‘हर घर नल का जल योजना’ के तहत पेयजल आपूर्ति में कोई समस्या आये तो उसका तत्काल समाधान हो सके।
सीएम ने निर्देश दिया कि रखरखाव के लिये एक तंत्र विकसित करें और लगातार निगरानी करते रहें। पेयजल की आपूर्ति के लिये समयावधि भी निर्धारित रखें। किसी भी योजना के क्रम में यदि सड़क को काटना आवश्यक हो तो उसकी तत्काल मरम्मत भी उसी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें।
सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नाली योजना की प्रगति की समीक्षा की है। समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर नल का जल योजना की शुरुआत की गई है। लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिये उचित रखरखाव भी जरूरी है।
नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि हर हाल में मेंटेनेंस की तत्काल व्यवस्था हो। इस संबंध में लोगों की शिकायतों का तीनों विभागों, पंचायती राज, नगर विकास और पीएचईडी द्वारा समाधान तो किया ही जाना चाहिए। साथ ही, विभाग भी स्वत: संज्ञान लेते हुये इसका अनुश्रवण करता रहे। उन्होंने कहा कि लोग भी पानी की बर्बादी न करें।
सीएम ने कहा कि विभाग भी इस पर ध्यान दे कि कहीं भी पाइपलाइन अथवा नल खुला न रहे। पानी की बर्बादी होना पर्यावरण के लिये भी नुकसानदायक है। जहां भी पानी टंकी के द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है, उसकी भी साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रखें।
सीएम ने तीनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का काम तेजी से पूरा करें। कार्यों की निरंतर निगरानी करें। मुख्यालय के स्तर से भी ऐसी तकनीकी व्यवस्था करें कि मेंटेनेंस का सही अनुश्रवण हो सके। उन्होंने कहा कि घर तक पक्की गली-नाली योजनान्तर्गत छूटे हुये सभी कार्यों को अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।
समीक्षा के दौरान पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत 55,873 वार्डों में काम पूर्ण हो चुका है और 2,281 वार्ड में कार्य प्रगति पर है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि गुणवत्ता प्रभावित 30,497 वार्डों में से 23,670 वार्डों में काम पूर्ण हो गया है।
जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 87 प्रतिशत वार्डों में काम पूर्ण हो चुका है। शेष में कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। नगर विकास व आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण में बताया कि शहरी निकायों में 80 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। शेष वार्डों में तेजी से काम पूरा किया जा रहा है।