सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन के लिए सुबह में ही बधाई दे दी थी. वहीं, लगातार पीएम के सामने बधाइयों का तांता लगा हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मोदी प्रेम भी देखने को मिला. दरअसल, आज सीएम नीतीश ने 70 जगहों पर पीएसए का लोकार्पण किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि, बिहार पीएम मोदी के प्रति सम्मान प्रकट कर रहा है.
इतना ही नहीं इस दौरान वे काफी उत्साहित नजर आये. उन्होंने बोर्ड पर भी लिखा कि “माननीय प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें.” बता दें कि, इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. उन्होंने 30 लाख लोगों को कोरोना का टीका देने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, हमलोग काम में विश्वास रखते हैं. अब राज्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.
साथ ही कहा कि, आज तक 70 से बढ़कर 72 पीएसए प्लांट तैयार हो गया. बिहार के दो नर्सों को राष्ट्रपति से सम्मान मिला ये बहुत बड़ी बात है. फिलहाल कोरोना के तीसरी लहर का खतरा है जिसके लेकर भी बिहार में पूरी तरह से तैयारी चल रही है. कहा कि, कोरोना मुक्त होना है तो टीकाकरण की एकमात्र रास्ता है. टीकाकरण से ही लोगों को बचाया जा सकता है. इस दौरान सीएम ने पीएम की जमकर तारीफ भी की.