सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना के हालात बेहद भयावह हैं। संक्रमितों की संख्या और मौतों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संकट गहराता जा रहा है और सरकार की चिंताएं भी बढ़ रही है क्योंकि व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। आज मानसून सत्र के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर बड़ी बात कही है। सीएम ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण कब किसे अपनी चपेट में ले ले कहा नहीं जा सकता।
नीतीश कुमार ने कहा कि आज देश के बड़े से बड़े लोग और आम लोगों को कोरोना अपनी जद में ले रहा है और पता नहीं कब किस को संक्रमित कर दे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार कोरोना से मुकाबले के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग साथ मिलकर लगातार इस महामारी का मुकाबला कर रहे हैं। राज्य के अंदर हर तरह की टेस्टिंग बढ़ाई गई है राज्य में अब जल्द ही 50000 लोगों का प्रतिदिन टेस्ट भी कराया जाएगा लेकिन फिर भी कई लोग सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि जिन लोगों को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर नीतीश कुमार ने कहा कि जिन्हें बयानबाजी के जरिए मीडिया में बने रहना है वह अपने काम में लगे रहे सरकार अपना काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री तक कोरोना से संक्रमित हो गए। बिहार विधान परिषद के सभापति कोरोना पॉजिटिव निकल गए।