जेडीयू-बीजेपी के बीच खिंची तलवार, मंगल पांडेय से इस्तीफा मांग रहे हैं सीएम नीतीश!
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू और बीजेपी के बीच तनातनी और बढ़ गयी है। यह तनानती चमकी बुखार को लेकर बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि सूत्रों के हवाले से एक जानकारी सामने आयी है। जानकारी यह है कि सीएम ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इस्तीफा मांगा है। खबर सूत्रों के हवाले से है लेकिन बिहार की राजनीति में भूचाल ला देने वाली खबर है क्योंकि खबर सिर्फ यही नहीं है कि नीतीश ने मंगल पांडेय से इस्तीफा मांगा है बल्कि खबर यह भी है कि बीजेपी अड़ गयी है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इस्तीफा नहीं देंगे।
जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार नैतिकता के आधार पर मंगल पांडे पर इस्तीफे का दबाव बना रहे हैं. दरअसल मुख्यमंत्री का मानना है कि चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौतों के मसले पर बुरी तरह घिर चुकी बिहार सरकार को इस इस्तीफे से थोड़ी राहत मिल सकती है. सीएम का मानना है कि चमकी बुखार का मामला सीएम से अधिक संबंधित स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी थी, और यह मंगल पांडे के ही जिम्मे है. वहीं बीजेपी के नेता इसे कोरी राजनीति कह रहे हैं. पार्टी का मानना है कि यह आज का मसला नहीं है. यह हर साल होता है. इसके लिए दीर्घकालीन नीति बनानी होगी, जो बिहार सरकार को करना चाहिए. जाहिर है आरोप-प्रत्यारोप के बीच इसी मसले पर दोनों पार्टियों के बीच तलवारें खिंची हुई हैं.
मंगल पांडे बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के करीबी होने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान एक सशक्त संगठनकर्ता की भी है. बिहार में बीजेपी के अध्यक्ष रहे तो पार्टी को विस्तार दिया था उन्होंने. इसी तरह वह झारखंड और हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी रहे और पार्टी को उन्होंने दोनों ही जगहों पर जीत दिलाई थी.