दिल्ली में दहाड़े सीएम नीतीश, कहा-‘काम में विश्वास रखते हैं बिहारी’

City Post Live - Desk

दिल्ली में दहाड़े सीएम नीतीश कुमार, कहा-‘काम में विश्वास रखते हैं बिहारी’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीएम सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में हुंकार भरी है। बदरपुर में पार्टी के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहारी सिर्फ काम में विश्वास रखते हैं वे प्रचार में यकीन नहीं रखते। सीएम नीतीश ने कहा पहले दिल्ली में बिहार के लोगों को अच्छे नजरों से नहीं देखा जाता था। बिहार के लोग भी अपना परिचय देने में हिचकिचाते थे लेकिन बिहार में अब इतना काम हुआ है कि बिहारी लोग बाहर में भी अपना परिचय गर्व से देते हैं।सीएम नीतीश ने कहा कि वे काम में ज्यादा और प्रचार में कम विश्वास रखते हैं।

बिहार सरकार सबसे कम राशि विज्ञापन पर खर्च करती है। उन्होंने कहा कि काम करने वाले को प्रचार की जरुरत नहीं होती है। काम न करने वाला ज्यादा प्रचार करता है।सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार सरकार ने समाज के हर वर्गों के लिए काम किया है। कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहारी किसी पर बोझ नहीं है। वह किसी के कृपा से नहीं बल्कि अपनी मेहनत से बुलंदी पर पहुंच रहे हैं। बिहारियों की यह खासियत है कि यदि वे एक दिन दिल्ली में काम नहीं करेंगे तो दिल्ली ठप हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार को जान बूझकर बदनाम किया जाता है।

Share This Article