सीएम नीतीश ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बिहार के विकास के मुद्दे पर हुई चर्चा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. उनकी मुलाकात दिल्ली स्थित संसद भवन में हुई. वहीं जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच बिहार के विकास के मुद्दों पर बातें हुई, ऐसी चर्चा हो रही है. बता दें कि, नीतीश कुमार के साथ जदयू के सांसद ललन सिंह भी उस दौरान मौजूद रहे.

वहीं पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रधानमन्त्री से उनकी बिहार के विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर भी बात हुई. साथ ही विपक्ष की पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि, बिहार में विकास तो हो ही रहा है, लेकिन विपक्ष के नेता को यह सब नहीं दिख रहा है.

बता दें कि, मुख्यमंत्री ने दिल्ली दौरे के दौरान अमित शाह के आवास पर अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. इस दौरान भी उनके बीच विकास को लेकर और कैबिनेट विस्तार पर ही चर्चा हुई.

Share This Article