सीएम नीतीश कुमार का आया बड़ा बयान, कहा- पार्टी में सब कुछ ठीक है

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में इन दिनों लगातार घमासान मचा हुआ है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज जनता दरबार का आयोजन किया. इसके बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने पार्टी में कलह की चल रही सभी ख़बरों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि, पार्टी में किसी भी तरह का कलह नहीं है, पार्टी में कोई भी गड़बड़ नहीं है. पार्टी में सब कुछ ठीक है. जदयू आज अलग-अलग खेमे शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि, क्या ये सब फालतू की बातें हैं. ये सभी बातें बेकार हैं. जेडीयू में क्या शक्ति प्रदर्शन करेगा कोई. कोई अध्यक्ष बने हैं तो उनका स्वागत किया जा रहा है. कोई केंद्र में मंत्री बने तो उनका स्वागत कर रहा है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, वे मीडिया में शक्ति प्रदर्शन की खबरें देखते हैं तो उन्हें हंसी आती है. इन सारी बातों का कोई मतलब नहीं है. कहा कि, पार्टी में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है.

बता दें कि, आज आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना लौटे आये हैं. वहीं, दूसरी जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा आज बिहार दौरे के चौथे चरण के लिए निकले हैं. जिसके बाद से लगातार जदयू में कलह की खबरें सामने आ रही थी. वहीं, आरसीपी सिंह के लिए किये गए तैयारियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लिए की गयी तैयारियों की लगातार तुलना की जा रही है. जिसके बाद से पार्टी में घमासान मचा हुआ है.

Share This Article