सीएम नीतीश कुमार अब थक गये हैं, उनसे बिहार संभल नहीं रहा है : तेजस्वी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश अब थक गए हैं। उनसे बिहार अब संभल नहीं रहा हैं। इस बात पर वह खुद मुहर लगा चुके हैं। अपने चुनावी सभा में बार-बार कह रहे हैं कि मैंने नौकरी देने की कोशिश की, नौकरी नहीं दी जा सकती है। बिहार में कारखाना लगाने की कोशिश की लेकिन बिहार में कारखाना नहीं लग सकता है। कभी कहते हैं कि बिहार में समुद्र नहीं है। यहां की जमीन खेती वाली है इसलिए उद्योग नहीं लग सकता। नीतीश कुमार ने हाथ खड़ा कर लिया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको मौका मिला तो वह बिहार के युवाओं को रोजगार देंगे। बिहार में उद्योग धंधे लगाएंगे। उनको बिहार का विकास करना है उनको बहाना नहीं बनाना है। तेजस्वी ने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि मौका मिला तो बिहार के 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। नीतीश के शासन में बिहार में 60 घोटाला हुआ है। बिहार में किसी भी सरकारी कार्यालय और थाना में बिना पैसा का काम नहीं होता है। 15 साल के अंदर बिहार में गरीबी को खत्म नहीं किया। बिहार से पलायन जारी है. लेकिन इस बार जनता उनको जवाब देगी।

सुशील कुमार मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि उनकी संपत्ति की जांच हो और नेता प्रतिपक्ष उसका ब्योरा दें। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की ऐसी कौन सी एजेंसी नहीं है जो उनकी जांच कर रही है. वह समय तय करेगा मैं गलत हूं या सही। इसके साथ ही उन्होंने सुशील मोदी पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है और यही कारण है कि जनता को बरगलाने के लिए उल्टा सीधा बयान मीडिया में रखते हैं।

Share This Article