प्रशांत किशोर से नाराज हैं CM नीतीश कुमार, आज जमकर लगा दी है क्लास
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पहली बार अपनी पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर जमकर हमला कर दिया है. मुख्यमंत्री ने आज प्रशांत किशोर को पूरी तरह से धो दिया. उन्होंने कहा कि हमने अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल किया था. जिसको जहां जाना है जाए, इससे कोई मतलब नहीं है. हमने सबको सम्मान दिया.उनको पार्टी में रहना है तो रहें ,कहीं जाना है तो जा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में रहना है तो पार्टी लाइन पर चलाना पड़ेगा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के नेताओं पर ट्विट के जरिये किये जा रहे हमले पर कहा कि प्रशांत किशोर को पार्टी में रखने के लिए अमित शाह ने ही तो कहा था लेकिन आज क्या क्या लोग बोल रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी में ट्विट करनेवालों की कोई खास जरुरत नहीं है.उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी साधारण लोगों की पार्टी हैं, बड़े लोगों की पार्टी नहीं है. हमारे लोग ट्विट न करते हैं न उसका मतलब समझते हैं.जाहिर है नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के सोशल मीडिया को साफ़ लहजे में चुनौती दे दी है. उन्होंने ये संकेत दे दिया है कि पार्टी सोशल मीडिया और चुनावी रणनीतिकारों के भरोसे नहीं चलती है.
प्रशांत पर पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कौन क्या करता है, उन्हें नहीं पता. कभी किसी का तो कभी किसी का चुनाव प्रचार करते रहते हैं.पार्टी को उससे कोई लेनादेना नहीं है. नीतीश कुमार ने आज एक बात तो साफ़ कर दिया है कि वो प्रशांत किशोर के तौर तरीके से असहज मह्सुश कर रहे हैं लेकिन वो चाहते हैं कि वो अपना तरीका बदलें.