CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी को दी नसीहत तो तेजस्वी का छलका दर्द, क्या दिया जवाब
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जिस तरह से सदन में तेजस्वी यादव को ये कहकर चुप करा दिया था कि बैठो, मेरे बारे में बोलने का अधिकार तुम्हारे पिता को है, तेजस्वी यादव को बहुत खटक रहा है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया.
लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने जब सदन में जवाब देना शुरू किया तो एक एक कर विपक्ष के सवालों का जवाब देने का दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की और इशारे करते हुए कहा कि अपराध के मामले में बिहार का 23 वां नंबर है, कुछ चीजें पढ़ लेना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार ने फ्री में बिजली के मुद्दे पर भी सदन में अपनी प्रतिक्रियादेते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पंजाब की हालत क्या हो गई, दिल्ली की हालात बुरी होने वाली है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. लेकिन 15 साल बाद भी बिहार आज भी गरीब है.तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में कल सीएम नीतीश कुमार के रियेक्शन पर भी सवाल उठाया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि मैं कल सदन में नेता प्रतिपक्ष के नाते बोल रहा था लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने मेरे साथ कैसा बर्ताव किया सबने देखा है.