City Post Live
NEWS 24x7

सीएम ने अलग अंदाज में मनाया रक्षाबंधन, पेड़ों को रक्षासूत्र बाँध लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश के साथ ही बिहार में भी रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाइयों को राखी बाँध कर उनकी लम्बी आयु की कामना की और अपनी सुरक्षा का उनसे वचन लिया .सियासी गलियारों में भी रक्षाबंधन की खूब धूम रही. बिहार के सियासी गलियारों में भी रक्षा बंधन मनाया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलग अंदाज में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. रविवार को वृक्ष सुरक्षा दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शामिल हुए और उन्होंने अपने मंत्री मंडल के सहयोगियों के साथ पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके संरक्षण और सुरक्षा का संकल्प लिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व ​उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई मंत्रियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. सबों ने रक्षा सूत्र बांध कर पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि  भाई बहनों के प्यार का पर्व रक्षा बंधन पूरे देश में आज मनाया जा रहा है. भाई अपनी बहनों की सुरक्षा का संकल्प ले रहे हैं. लेकिन इसी के साथ पेड़ों की रक्षा का भी लोग संकल्प लें तो पर्यावरण की रक्षा होगी. उन्होंने कहा कि भाई अपनी बहनों के साथ ही पेड़ों की सलामती की भी दुआ करें.

राजधानी वाटिका में पौधारोपण करने और पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे में पर्यावरण को बचाये रखना बहुत जरूरी है. जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है, उसे पेड़—पौधों से ही दूर किया जा सकता है. इसके लिए लोग सतर्क रहें और एक पौधा जरूर लगाएं. उन्होंने लोगों से कहा कि राजधानी वाटिका में पौधा और राखी दोनों रखे हुए हैं. आप पेड़ों में राखी बांधकर इसकी सुरक्षा करें और घर में पौधारोपण करें.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.