सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर उनके विरोधी इन दिनों लगातार हमलावर हैं। विपक्ष कहता रहा है कि बिहार बाढ़ और कोरोना इन दोहरी मुसीबतों से जूझ रहा है लेकिन सीएम नीतीश कुमार अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लेकिन सीएम आज बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने निकले हैं। सीएम बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक उत्तर और पूर्व बिहार में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है और हालात इतने खराब हैं कि लाखों की आबादी इससे प्रभावित हुई है। सरकार की तरफ से लगातार राहत और बचाव का काम जारी है लेकिन अब पहली बार मुख्यमंत्री बाढ़ राहत का जायजा लेने और इस प्राकृतिक आपदा की स्थिति का निरीक्षण करने निकले हैं।
Comments are closed.