सिटी पोस्ट लाइव : साल के पहले दिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना के मुख्य सचिवालय पहुंचे और यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही नए साल के लिए तैयार योजनाओं की रूपरेखा पर भी चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के डायरी और कैलेंडर का भी विमोचन किया। मुख्य सचिवालय पहुंचते ही सीएम नीतीश ने बिहारवासियों को नववर्ष की बधाई दी।
सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा है कि आशा है नया साल समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा।