रिंटू सिंह हत्‍याकांड को लेकर फिर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को किया कठघरे में खड़ा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनखी में हुए रिंटू सिंह हत्‍याकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव आज फिर सीएम नीतीश पर बरसे हैं. एक बार फिर सीएम नीतीश की कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि वे अपनी करीबी और चहेती मंत्री लेसी सिंह को खुलकर बचा रहे हैं. दरअसल तेजस्वी ने राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित क‍र कहा कि रिंटू सिंह हत्‍याकांड में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह और उनके भतीजे अठिया प्राथमिक अभियुक्‍त हैं. पुलिसिया दस्‍तावेज में भी दोनों अभियुक्‍तों के विरुद्ध ठोस साक्ष्‍य मिलने का दावा किया गया है. लेकिन, नीतीश कुमार अपनी करीबी और चहेती मंत्री लेसी सिंह को खुलकर बचा रहे हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह एवं रिंटू सिंह की विधवा समेत परिवार के अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे. तेजस्‍वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अक्‍सर कहते हैं कि सरकार न किसी को बचाती है और न फंसाती है. फिर, लेसी सिंह और उनके भतीजे की गिरफ्तारी क्‍यों नहीं की गई. नीतीश कुमार व्‍यक्तिगत तौर पर लेसी सिंह को बचाने में क्‍यों लगे हैं? लेसी सिंह के भतीजे का दुस्साहस इतना रहा कि वह रिंटू सिंह को गोली मारने के बाद दोबारा घटनास्‍थल पर पुलिस की मौजूदगी में यह देखने जाता है कि वह मरे या नहीं! सीसीटीवी फुटेज में सब रिकॉर्ड है, लेकिन मंत्री की गिरफ्तारी तो दूर उनके भतीजे को छूने की हिम्‍मत भी पुलिस में नहीं है.

तेजस्वी ने कहा कि हमने रिंटू सिंह की हत्‍या के बाबत विधान मंडल में प्रश्‍न पूछा चाहा, लेकिन मौका नहीं दिया गया. इस तरह की मनमानी चल रही है, इसलिए मुझे कार्यालय आकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करना पड़ा। ताकि, मेरे पास आए पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके। बाहर या भीतर में भले कोई कुछ कहे न कहे, लेकिन सारे लोग जानते हैं कि सरकार किस तरह तानाशाही कर रही है. बता दें तेजस्वी लगातार सीएम नीतीश पर आरोप लगाते आ रहे हैं कि वे रिंटू सिंह हत्‍याकांड में मंत्री लेसी सिंह को बचाने में लगे हैं. इस हत्याकांड को लेकर तेजस्वी ने आज दूसरी बार प्रेस कांफ्रेंस की है.

Share This Article