सीएम नीतीश ने गांधी मैदान में फहराया झंडा, आठ विभागों की झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के लाल किले की प्राचीर पर झंडोत्तोलन झंडा के बाद बिहार की राजधानी पटना में CM नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया. इससे पहले उन्होंने आवास पर झंडोत्तोलन किया. फिर गांधी मैदान के पास कारगिल चौक पर तिरंगा लहराया.

सीएम नीतीश कुमार ने राज्य और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए तथा देश के विकास के लिए काम करने का संकल्प लेना चाहिए उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन किया.

गांधी मैदान में झंडोत्ताेलन के बाद सीएम नीतीश कुमार परेड को सलामी दिया. इस बार समारोह में 12 टुकड़ियों की परेड व आठ विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. जिनमें खास तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन पर आधारित सामाजिक सुधार व बदलाव पर दहेज प्रथा, मद्य निषेध, टीका एक्सप्रेस समेत कई आकर्षक झांकियां निकली.

Share This Article