CM नीतीश ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिया ये निर्देश, सड़क पर उतरकर लिया हालात का जायजा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक हाईलेवल मीटिंग की है। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि अभी कोरोना के मामले और बढ़ने का अंदेशा है। इसलिए इससे बचाव के हरसंभव कदम उठाए जाएं। उन्होंने ऑक्सीजन की आपूर्ति हर हाल में सभी अस्पतालों में सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कोरोना से लड़ाई में राज्य के अन्य डॉक्टरों का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया है।

सीएम नीतीश ने अपनी मीटिंग में यह भी निर्देश दिया है कि राज्य में आयुष, यूनानी डॉक्टरों के साथ ही डेंटल और रिटायर्ड डॉक्टरों का भी सहयोग इस महामारी से निपटने में लिए जाए। साथ में चिकित्सा कार्य से जुड़े अन्य कर्मियों की भी ट्रेनिंग कराकर उनकी सेवा ली जाए।

सीएम ने निर्देश दिया कि जांच की संख्या बढ़ाकर समय पर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। इसी से संक्रमण के रोकथाम में मदद मिलेगी। वैक्सीनेशन में भी तेजी लाएं। ऐसे लोग जिनकी RTPCR रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, लेकिन उनमें लक्षण हैं, उनका भी अस्पतालों में इलाज कराना सुनिश्चित कराया जाए।

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति के बाद अभी अगर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, तो राज्य सरकार अपने खर्च पर उसकी आपूर्ति करेगी।शहर-गांव हर जगह मास्क का वितरण कराएं और लोगों से इसका इस्तेमाल करते रहने को कहें। मीडिया के साथ ही माइकिंग के जरिए गांवों-कस्बों में लोगों को मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहने को कहा जाए। संक्रमण से बचाव को लेकर जो भी गाइडलाइन बनाई गई है, आम जनता से उसका हर हाल में पालन सुनिश्चित कराएं।

हाईलेवल मीटिंग के बाद शाम 5 बजे के करीब सीएम नीतीश राजधानी पटना का जायजा लेने निकले। उनका काफिला मुख्यमंत्री सचिवालय से निकलकर कंकड़बाग मुख्य सड़क होते हुए पटना सिटी तक पहुंचा। बताया जा रहा है कि सीएम इस तरह शहर में आम जनजीवन को देखने निकले हैं। इसके बाद वह बिहार में कोरोना के रोकथाम के लिए अन्य उपायों पर निर्णय लेंगे।

Share This Article