सीएम नीतीश ने सभी नए आठ मंत्रियों को सौंपी नई जिम्मेवारी, इन जिलों के बने प्रभारी

City Post Live - Desk

सीएम नीतीश ने सभी नए आठ मंत्रियों को सौंपी नई जिम्मेवारी, इन जिलों के बने प्रभारी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने जिन आठ नए चेहरों को मंत्री बनाया था, उन्हें एक और नई जिम्मेवारी सौंपी है. सीएम नीतीश ने इन सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी बनाया है. श्याम रजक को मुजफ्फरपुर, अशोक चौधरी को भागलपुर, राम सेवक सिंह को बांका, नीरज कुमार को लखीसराय, लक्ष्मेश्वर राय को किशनगंज, नरेंद्र नारायण यादव को पूर्णिया, बीमा भारती को समस्तीपुर और संजय कुमार झा को मुंगेर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.

बता दें ये सभी हाल के दिनों में ही मंत्री बनें है. शपथ ग्रहण के कुछ ही समय बाद मंत्रियों के विभाग का बंटवारा भी हो गया था. कांग्रेस छोड़ जेडीयू में शामिल हुए अशोक चौधरी को भवन निर्माण मंत्रालय का जिम्मा मिला है, तो श्याम रजक उद्योग विभाग के मंत्री बनाए गए थे इसके अलावा नीरज कुमार को सूचना व जनसंपर्क विभाग, बीमा भारती को गन्ना उद्योग विभाग, राम सेवक सिंह को समाज कल्याण, संजय झा को जल संसाधन विभाग दिया गया है.

Share This Article