सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान एक से दो दिनों में हो सकती है. ऐसे में अब राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को आखिरी मूल मंत्र देने के लिए सीएम नीतीश ने उन्हें बुलाया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अपने कार्यकर्ताओं से यह मुलाकात दिन के 1 बजे पार्टी दफ्तर कार्यालय में होगी. पार्टी से जुड़े लोगों के से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सीएम नीतीश कुमार चुनाव से पहले चुनिंदा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके इलाके का हाल जानेंगे.
माना जा रहा है कि नीतीश कुमार चुनाव से ठीक पहले सरकार द्वारा बिहार में पिछले पांच सालों में किए कामों की समीक्षा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से करना चाह रहे हैं, ताकि इलाके का सही फीडबैक उन्हें मिल सके. पार्टी के दिन चुनिंदा कार्यकर्ताओं से नीतीश कुमार को मुलाकात करना है उनको फोन करके दफ्तर बुलाया गया है. बताया जाता है कि फीडबैक के साथ साथ सीएम उन्हें आखिरी जीत का मूल मंत्र देंगे. जिसके सहारे पार्टी कार्यकर्त्ता जीत की सीढी तैयार कर सकें.
दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार लोगों से कोरोना महामारी के दौरान किए गए राहत और बचाव को लेकर भी सरकार के कामों की जानकारी लेना चाह रहे हैं, ऐसे में गिने चुने लोगों के साथ सीएम की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. नीतीश कुमार ने चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना शुरू किया था और इसकी बानगी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जिलावार कार्यकर्ताओं की बैठक से मिला था.
जाहिर है चुनाव होने में अब कुछ समय ही बच गया है, ऐसे में सीएम नीतीश लगातार उद्घाटन कार्यकर्मों के जरिये ये बताने में जुटे हैं कि नीतीश सरकार के शासन काल में कितना विकास हुआ है. इतना ही नहीं चुनाव से पहले लोगों का मन भांपना उनकी पुरानी आदत रही है. जिसके जरिए वे जनता का मूड देख अपनी रणनीति तैयार करते हैं. ताकि चुनाव में उन्हें विजय मिल सके.