सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अनलाक-3 को लेकर सरकार ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है. नीतीश कुमार ने आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसला लिया है. जिसमें अब पार्क एवं उद्यान भी खोलने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय को शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करने को कहा है.
इसे लेकर सीएम नीतीश ने ट्वीट कर जानकारी दी है. जिसमें लिखा गया है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी, रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। पार्क एवं उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे। अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी, रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 21, 2021
आपदा प्रबंधन समूह से पहले मुख्यालय स्तर के जिलों के डीएम से फीडबैक भी लिया गया. अफसरों का यह मानना है कि अब तक मिली छूट के बाद ही बाजार में काफी भीड़ है. ऐसे में छूट का दायरा धीरे-धीरे ही बढ़ाना ठीक होगा. शिक्षण संस्थानों के साथ अन्य बड़ी छूट के लिए कम से कम एक-दो सप्ताह और इंतजार करना होगा. अगर संक्रमण के घटने की रफ्तार यही रही तो अगले माह कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. फ़िलहाल नए गाइडलाइन की पूरी रिपोर्ट आनी बाकी है जिसके बाद अन्य छूटों के बारे में साफ़ हो पायेगा.