सीएम नीतीश का एलान, राजकीय सम्मान के साथ मौलाना वली रहमानी का होगा अंतिम संस्कार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सीएम नीतीश कुमार ने इमारत-ए-शरिया बिहार , झारखण्ड एवं ओडिशा के अमीर-ए-शरियत एवं पूर्व विधान पार्षद हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी साहब के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । सीएम ने एलान किया है कि रहमानी साहब का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा ।

सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा है कि हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी साहब के इन्तकाल की खबर से बहुत दुखी हूँ । उनका नाम बिहार एवं देश के मशहूर आलिम- ए-दीन में शुमार होता था। रहमानी साहब से हमारा बहुत पहले से आत्मीय संबंध रहा है एवं कई अहम मुद्दों पर उनसे चर्चायें होती रहती थीं। वे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव एवं खानकाह-ए-रहमानिया, मुंगेर के सज्जादानशीं भी थे । वे रहमानी -30 के संस्थापक थे तथा बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके थे ।

सीएम नीतीश कुमार ने स्व. रहमानी साहब के बेटे से बात कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी । हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी साहब का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा । सीएम ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें ।

Share This Article