. आज दिल्ली में CM नीतीश और गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा.
सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेगें. दिल्ली विधानसभा चुनाव में JDU प्रत्याशी को जिताने के लिए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुराड़ी और संगमविहार में जनसभा करेंगे.सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बुराड़ी में रैली करेंगे. बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से JDU का प्रत्याशी मैदान में है. सीएम नीतीश कुमार वहां रैली कर जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में हवा बनाने की कोशिश करेंगे. बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में बिहार के लोगों की अच्छी खासी तादाद है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन है. जेडीयू को यहाँ 2 सीटें मिली हैं. बुराड़ी और संगमविहार में जेडीयू ने अपना प्रत्याशी उतारा है. सीएम नीतीश कुमार आज संगम विहार में भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जेडीयू उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे.JDU के दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय झा के अनुसार नीतीश कुमार की सभा को लेकर बिहारियों के बीच गजब का उत्साह है.ये उत्साह ही JDU को दिल्ली में अपना खूंटा गाड़ने में मददगार साबित होगा.