सीएम ने PMCH के नए भवन की रखी नींव, देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनकर होगा तैयार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के सबसे बड़े अस्पताल की नींव रखी है. पटना PMCH के नए भवन को पुनर्विकसित परियोजना के तहत नए सिरे बनाने की योजना है. वहीं आज सीएम ने इसका शिलान्यास कर दिया है. बता दें कि, इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी उपस्थित रहे.

बता दें कि, यह अस्पताल वर्ल्ड क्लास अस्पताल बन रहा है जिसमें एयर एंबुलेंस के लिए हेलीपैड की भी व्यवस्था रहेगी. साथ ही पीएमसीएच परिसर में यह हेलीपैड इमरजेंसी भवन के ऊपर बनेगा. इस अस्पताल में 500 बेड वाला आईसीयू भी बनाया जाएगा साथ ही टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था होगी. PMCH के नए कैंपस में भवन का एरिया करीब 78 लाख वर्गफीट का होगा. अस्पताल में 487 बेड की इमरजेंसी यूनिट के साथ ही मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी बनाया जाएगा.

यहां पढ़ने वाले मेडिकल छात्र छात्राओं के लिए 1626 की क्षमता वाला छात्रावास भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही अस्पताल के फैकल्टी और कर्मचारियों के लिए 644 आवास बनाए जाएंगे और 550 नसों के लिए छात्रावास के साथ-साथ 360 स्टूडियो अपार्टमेंट भी बनाए जाएंगे. पीएमसीएच के नए बिल्डिंग में तमाम सुविधाएं होंगी ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो.

Share This Article