सीएम ने जारी किया अहम निर्देश, डॉक्टर्स और पारा मेडिकल पदों की नियुक्ति जल्द हो

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी के कारण हर जगह तबाही मची हुई है. वहीं सरकार के तरफ से कोरोना मरीजों को हर तरह से सुविधा पहुंचाने को लेकर हर कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री ने बिहार में डॉक्टर्स और पारा मेडिकल के खाली पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इनकी नियुक्ति के लिए वाल्क-इन-इंटरव्यू लेने का निर्देश दिया है.

सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, “चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करने एवं walk-in-interview प्रक्रिया के माध्यम से हर जिले में आवश्यकतानुसार चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर अस्थाई नियुक्ति करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।” जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र की जाएगी .

बता दें कि, कई ऐसे कोरोना के मरीज हैं जो इलाज के आभाव के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं. वहीं कई अस्पतालों में बेड की  कमी है तो कहीं ऑक्सीजन की कमी है. वहीं सभी परिस्थितियों को देखते हुए सीएम द्वारा यह बड़ा ऐलान किया जा रहा है. उन्होंने एक और ट्वीट कर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील करने के साथ ही लिखा कि, “कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है. इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है. कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें.”

Share This Article