सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरे हो गए हैं. इसी के साथ अब यह एक नया इतिहास रचने वाला है. ऐसे शुभ अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने लोकतंत्र में विधायकों की भूमिका नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया है. वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया.
बात करें बिहार विधानसभा की तो, मार्च, 1920 में लेजिस्लेटिव काउंसिल का भवन बनकर तैयार हुआ. इस भवन में काउंसिल की पहली बैठक सात फरवरी, 1921 को हुई थी जिसे लार्ड सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा ने गवर्नर के रूप में संबोधित करते हुए भवन का उद्घाटन किया था. बता दें कि, इस समारोह में सीएम और डिप्टी सीएम समेत तमाम नेतागण शामिल हुए.
बता दें कि, इस समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार भी शामिल होने वाला था. लेकिन उन में से किसी ने भी इस समारोह में शिरकत नहीं किया. समारोह के दौरान तेजस्वी यादव की चर्चा भी की गयी थी. तेजस्वी यादव लालू यादव की तबियत ख़राब होने के कारण शामिल नहीं हो पाए. वहीं राबड़ी देवी भी इसी कारण से शामिल नहीं हो पाए. तेजप्रताप यादव भी वृन्दावन में हैं. वहीं इस समारोह को बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है.