सूबे के हर नागरिक के प्रति संवेदनशील और गंभीर हैं सीएम नीतीश-डाॅ. मधुरेन्दु पांडेय
सिटी पोस्ट लाइवः जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के हर नागरिक के प्रति संवेदनशील और गंभीर है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु एहतियात बरतने की जरूरत है।लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की जरूरत है।यही एकमात्र रास्ता है जीवन सुरक्षित रखने की। डॉ.पांडेय ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रोंग रखने वाले खाद्य पदार्थ सेवन करने की अपील की।
मार्केट में निकलें तो हर एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी पर बने रहे। मास्क व सैनिटाइजर के साथ साथ हांथ को साबुन से दिन भर में पांच छः बार धोएं। गर्म पानी अवश्य पिएं। आंवला तुलसी हल्दी लहसुन अदरक गिलोय अंगूर संतरा नींबू काली मिर्च का सेवन इस वायरस से बचाने में अहम भूमिका निभाएगी।
कोरोना वायरस से जूझ रहे बिहार के लोगों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सौ करोड़ रुपए की राशि राहत कार्य के लिए देने कि घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि सूबे के तमाम सांसदों विधायकों, मंत्रियों, उद्योगपतियों, चिकित्सकों, शिक्षाविदों, व्यवसायियों, पूंजीपतियों को इस विपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष में उदारता पूर्वक दान देने की अपील की।