कोरोना को लेकर सीएम ने बुलायी हाई लेवल मीटिंग, बिहार में महामारी एक्ट लागू

City Post Live - Desk

कोरोना को लेकर सीएम ने बुलायी हाई लेवल मीटिंग, बिहार में महामारी एक्ट लागू

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस को लेकर बिहार में हाई अलर्ट है। स्कूल, माॅल, पार्क सब बंद हैं। तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने अब कोरोना वायरस को लेकर हाईलेवल मीटिंग बुलायी है।बताया जाता है कि नीतीश कुमार ने यह मीटिंग कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर बुलाई है.

कोरोना लेकर सीएम नीतीश कुमार की इस हाई लेवल मीटिंग में शामिल होने के लिए मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार समेत कई विभाग के अफसरों को बुलाया है.

सीएम अपने आवास में अधिकारियों से वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।आपको बता दें कि कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने पहले ही सारे स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया है. इसके साथ ही सीएम आवास में सेनेटाइज के बाद की किसी को अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है.

Share This Article