सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में एक तरफ कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तो बढ़ ही रहे हैं. लेकिन, दूसरी तरफ बिहार की सियासत में भी हलचल बढ़ गयी है. कोरोना और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार लगातार निशाने पर आ रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और अपने मंत्री ने ही उनके नाईट कर्फ्यू के फैसले से असंतुष्टि जताई है. दरअसल, बीजेपी कोटे के मंत्री रामसूरत राय ने बिहार में लॉकडाउन की मांग कर दी है.
बता दें कि, इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये नाईट कर्फ्यू पर असहमति जताते हुए पुछा था कि, नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना का संक्रमण आखिरकार कैसे रुक सकता है. फिलहाल, सत्ता पक्ष के ही नेताओं के बीच जुबानी वॉर जारी है. जदयू और भाजपा के नेता लगातार एक-दूसरे को निशाने पर ले रहे हैं. मंत्री रामसूरत राय ने यह भी कहा कि, प्रदेश में पूर्ण रूप से लॉकडाउन की जरूरत है. नाइट कर्फ्यू इस हालात में काफी नहीं है.
साथ ही कहा कि, प्रदेश में कोरोना से हालात बहुत विकट है, अभी प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की जरूरत है. मेरे पास अपने विधानसभा क्षेत्र और जिले से लगातार फोन आ रहे हैं कि मरीजों को अस्पातल में भर्ती करवा दें. मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं. अगर तुरंत बड़े कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में हालात और खराब हो जाएंगे. बता दें कि, इससे पहले सम्राट चौधरी भी संजय जायसवाल के बचाव में उतरे थे. वहीं, जदयू में हाल में शामिल होने वाले उपेन्द्र कुशवाहा ने भी संजय जायसवाल को इस परिस्थिति में राजनीति नहीं करने को लेकर नसीहत दे डाला था.