CM हाउस का घेराव करने जा रहे नर्सिंग के सदस्यों और पुलिस के बीच झड़प

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार हेल्थ नर्सिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की.मुख्यमंत्री आवास की घेराबंदी करने पहुंचे बिहार हेल्थ नर्सिंग एसोसिएशन के सदस्यों के साथ सीएम हाउस के समीप पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई. दरअसल अपनी मांगों को लेकर आज एक बार फिर बिहार हेल्थ नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा पटना में प्रदर्शन किया गया. बड़ी संख्या में नर्स और नर्सिंग कार्य से जुड़े स्वास्थ्यकर्मी पहले सचिवालय पहुंच अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे सभी लोग सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे.प्रदर्शनकारी सचिवालय से सीधे सीएम हाउस की तरफ निकल गए. इसी दौरान एक अण्णे मार्ग पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और इनकी पुलिस से झड़प हो गई. हालांकि बाद में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए इन्हें से खदेड़ दिया.गौरतलब है  कि अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ कई दिनों से आंदोलन पर हैं.सोमवार को आँदोलनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास पर प्रदर्शन किया था.

Share This Article