एक्टिव हुए उपेन्द्र कुशवाहा, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया दावा, बिहार में हुआ स्मार्टफोन घोटाला
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद हार के सदमे से उबरते नजर आ रहे हैं। वे एक बार फिर एक्टिव हैं और अपने राजनीतिक विरोधियों पर उसी आक्रामकता के साथ हमलावर हो गये हैं जिसके लिए वे जाने जाते हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में एक और घोटाला होने का दावा किया है। कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में समाज कल्याण विभाग के अंदर मोबाइल फोन घोटाला हुआ है। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज प्रेस वार्ता करके आरोप लगाया है कि समाज कल्याण विभाग ने अक्टूबर 2018 में जिस स्मार्टफोन की खरीद की उसका भुगतान वास्तविक कीमत से ज्यादा किया गया।
कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि जिस स्मार्टफोन के लिए 9153 रूपये के दर से भुगतान किया गया उसकी कीमत बाजार में उस वक्त 7000 रुपये से कम थी।कुशवाहा ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग में वर्ष 2018 में 33914 स्मार्टफोन खरीदे जिसके लिए 31 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की गई। विभाग ने जिस स्मार्टफोन की खरीद कि वह उस वक्त अपने फीचर्स के कारण आउटडेटेड हो चुका था। बावजूद इसके ज्यादा कीमतों पर उस स्मार्टफोन की खरीद क्यों की गई? यह किसी घोटाले की तरफ इशारा करता है।