City Post Live Special : सहरसा में धड़ल्ले से चल रहा है नशे का कारोबार… सिटी पोस्ट की पड़ताल
सिटी पोस्ट, लाइव एक्सक्लूसिव : सहरसा में इनदिनों कॉरेक्स,सनफिक्स और गांजे का कारोबार चरम पर है बिहार में शराबबंदी का यह बेहद बड़ा साईड इफेक्ट है। हद तो यह है कि इन नशीले पदार्थों का सेवन सभी वय के लोग करते हैं।खासकर के किशोर और युवा पीढ़ी इस नशे की गिरफ्त में हैं। नशा करने के बाद युवा लड़कियों को सरेआम छेड़ते हैं, छिनतई करते हैं। चोरी, लूटपाट और मारपीट की घटना के साथ-साथ हत्या तक की घटना को भी अंजाम देने से ये गुरेज नहीं करते हैं। व्यवसायी और आमलोग खुलकर कहते हैं कि वे कॉरेक्स और सनफिक्स जैसे नशीले पदार्थ के सेवन करने वाले से बेहद परेशान हैं। आम आदमी का जीना मुहाल है, तो व्यवसायी का कारोबार प्रभावित है। लेकिन पुलिस इस कारोबार को रोकने में असहाय है। पुलिस कहीं दिखती ही नहीं है। हमारी समझ से समाज, पुलिस और प्रशासन सभी इस कारोबार के फलने-फूलने के लिए जिम्मेवार हैं।
सहरसा से पीटीएन मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की पड़ताल