नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से पास, सत्ता पक्ष के सामने नहीं टिका विपक्ष.
सिटी पोस्ट लाइव : आखिरकार मोदी सरकार को नागरिकता संशोधन विधेयक को राज्य सभा से पास कराने में सफलता मिल ही गई. नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा के बाद आज राज्यसभा से भी पास हो गया है. नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े जबकि विपक्ष में सिर्फ 105 वोट. लोकसभा में बिल का समर्थन करने वाली शिवसेना के तीन सांसदनों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया.गौरतलब है कि लोकसभा में बिल का समर्थन करने को लेकर महाराष्ट्र में उसके साथ सरकार चला रही कांग्रेस ने शिवसेना से ऐतराज जताया था. इसके अलावा बीएसपी के दो सांसदों ने भी वोटिंग का बहिष्कार किया.
नागरिकता संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यदि देश का धार्मिक आधार पर बंटवारा न होता तो यह बिल न लाना पड़ता. अमित शाह ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि आखिर जिन लोगों ने शरणार्थियों को जख्म दिए हैं, वही अब जख्मों का हाल पूछ रहे हैं.उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकार पहले ही इस समस्या का समाधान निकाल लेती तब भी यह बिल न लाना पड़ता.
कांग्रेस के नेताओं का भाषणों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि मुझे आइडिया ऑफ इंडिया न समझाएं. हम यही जन्मे हैं और यहीं मरेंगे. सात पीढ़ियों से हम यहीं रह रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि मैं विदेश से नहीं आया हूं, यहीं जन्म लिया है.अमित शाह ने शिवसेना पर भी तंज कसते हुए कहा कि मैं हैरान हूं कि आखिर सत्ता के लिए लोग कैसे-कैसे रंग बदलते हैं. होम मिनिस्टर ने कहा कि शिवसेना ने लोकसभा में इस बिल का समर्थन किया था, लेकिन फिर क्या हुआ कि आज उसने अपना स्टैंड बदल दिया.