नियोजित शिक्षकों की मांग को अपने मेनिफेस्टो में शामिल करेंगे चिराग, किया वादा

City Post Live - Desk

नियोजित शिक्षकों की मांग को अपने मेनिफेस्टो में शामिल करेंगे चिराग, किया वादा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नियोजित शिक्षक पिछले 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं. राज्य सरकार ने इस हड़ताल को अवैध करार दे दिया है. साथ हीं उन शिक्षकों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लेकिन इस बीच जो बड़ी खबर सामने आई है, वो है चिराग पासवान द्वारा इन नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन दिलाने की मांग. दरअसल नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को चिराग के बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्युमेंट में डलवाने का आवेदन दिया था.

इस आवेदन को चिराग ने स्वीकार कर लिया है. और नियोजित शिक्षकों कीे समस्या को पार्टी अपने मैनिफ़ेस्टो में शामिल करने का वादा भी कर दिया है. बता दें 17 फरवरी से वेतनमान को लेकर नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. लगातार उनका प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. आज समान काम, समान वेतन समेत कई मांगों को लेकर बिहार के नियोजित शिक्षक पटना के  डाक बंगला चौराहा स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच गये. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ये हड़ताली शिक्षकों ने जमकर बवाल काटा.

जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनपर वाटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा. इतना ही नहीं कई प्रदर्शनकारी शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. जाहिर है कि हड़ताली नियोजित शिक्षकों के जनवरी और फरवरी माह की वेतन रोक लगा दी गई है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में राज्य भर के प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों का वेतन जारी कर दिया है लेकिन हड़ताल पर गए शिक्षकों को वेतन नहीं मिलेगा.

Share This Article