चिराग के Tweet में हेरा-फेरी ! पहले कहा नीतीश की तस्वीर से हो रहा था नुकसान, अब दे रहे नसीहत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत से बड़ी खबर आ रही है। एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान के ट्वीट में शब्दों की हेराफेरी देखने को मिली है।पहले तो भाजपा के साथियों को समझ में आ गया कि नीतीश कुमार की तस्वीर लगाने से नुकसान हो रहा है फिर बाद में शब्दों का हेर-फेर कर नसीहत की मुद्रा में आ गये।

पहले आपको बताता है कि उस ट्वीट के बारे में जिसमें चिराग पासवान ने बीजेपी के विज्ञापन से नीतीश कुमार के आउट होने पर तगड़ा तंज कसा। चिराग पासवान ने ट्वीट में कहा कि बीजेपी द्वारा दिए गये विज्ञापन में सिर्फ प्रधानमंत्री जी की तस्वीरों को देख कर अच्छा लगा। समय रहते मेरे भाजपा के साथियों को समझ में आ गया कि नीतीश जी की तस्वीर से नुकसान हो रहा है।

लेकिन थोड़ी ही देर बाद में ट्वीट के शब्दों को बदल दिया गया। चिराग पासवान जो नीतीश कुमार की तस्वीरों को पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ नहीं देख कर खुशी जाहिर कर रहे थे थोड़ी ही देर में उन्हें नसीहत देने की मुद्रा में आ गये। उस ट्वीट में कुछ इस प्रकार से लिखा गया कि आदरणीय नीतीश कुमार जी को प्रमाण पत्र की आवश्यकता ख़त्म होती नहीं दिख रही है।बीजेपी के साथियों का नीतीश कुमार जी को पूरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाणपत्र देने के लिए शुक्रगुज़ार होना चाहिए और जिस तरीक़े से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए।

अब जिस तरह से लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करते दिख रहे हैं चिराग और कही न कही बीजेपी का मौन समर्थन दिख रहा है वो इस ट्वीट की हेरा-फेरी में उजागर होता दिख रहा है। एक और ट्वीट आपको दिखाते हैं जिसे तुरंत बाद चिराग पासवान के ट्वीटर हैंडिल से ट्वीट किया गया है।

जिसमें चिराग पासवान लिखते हैं कि आप सभी से अनुरोध है की जहां भी एलजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानों पर बिहार1stबिहारी1st को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियो को वोट दें व अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को दें।आने वाली सरकार #नीतीशमुक्त सरकार बनेगी।#असम्भवनीतीश

अब चिराग पासवान बिहार में जिस तरह की अनोखी राजनीति कर रहे हैं बार-बार बीजेपी के प्रति प्रेम दिखा रहे हैं, खुद को पीएम मोदी का हनुमान बता रहे हैं वहीं दूसरी तरह बीजेपी के सहयोगी जेडीयू को बार-बार आंख दिखा रहे हैं। नीतीश कुमार के सात निश्चय पर सवाल खड़े कर रहे है और तो और कह रहे है कि बीजेपी-एलजेपी की सरकार बनी तो दोषियों को जेल भेजेंगे । वहीं चिराग पासवान नीतीश कुमार की शराबबंदी योजना को बिहार के युवाओं को तस्कर बनाने वाली योजना बता रहे हैं।इतना ही नहीं चिराग पासवान की सभाओं में पीएम मोदी जिंदाबाद- बीजेपी जिंदाबाद ने नारे भी लग रहे हैं और झंडे भी लहरा रहे हैं।

अब चिराग पासवान के आखिर किस दबाव में आकर शब्दों की हेराफेरी की। शब्दों को ऐसा बदला कि भावनाएं भी बदल गयी। आखिरी इसके पीछे क्या राज हैं ये तो वे ही जानें लेकिन इशारों को समझना बहुत ज्यादा मुश्किल भी नहीं है।

Share This Article