चिराग पासवान की बढ़ी परेशानियां, पटना में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक किया स्थगित

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की परेशानियां लगातार बढ़ती चली जा रही हैं। दिल्ली में तीन दशकों से ज्यादा समय से वे सरकारी बंगले में रह रहे थे उसे खाली करने का नोटिस उन्हें थमा दिया गया है। इधर दूसरी तरफ वे अपने ही चाचा केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के खिलाफ पार्टी पर कब्जे की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं इस बीच उन्होंने पटना में होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक को स्थगित कर दिया है।

चिराग पासवान ने पटना में 14 अगस्त को एलजेपी महिला प्रकोष्ठ की होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया है।एलजेपी प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि एलजेपी महिला प्रकोष्ठ की बैठक 14 अगस्त को श्रीकृष्णा पुरी में बुलायी गयी थी जिसमें एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी आने वाले थे लेकिन अब इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है।

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से उक्त बैठक को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। बैठक की अगली सूचना एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार जारी की जाएगी। उन्होनें बताया कि आशीर्वाद यात्रा के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में चिराग पासवान के प्रति महिलाओं ने काफी आस्था जताई है इस वजह से महिला प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में महिलाओं को एलजेपी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपा जाना था।

एलजेपी सूत्रों की मानें तो एक के बाद मिल रहे झटकों ने चिराग पासवान को परेशान कर रखा है।भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से बंगला खाली करने के मिले नोटिस के बाद वे काफी नर्वस दिख रहे हैं। दरअसल चिराग पासवान चाहते थे कि जिस बंगले में उनके पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान तीन दशकों से ज्यादा समय से रह रहे थे उस बंगले में वे उनकी बरसी मना कर खाली करें। 8 अक्टूबर को राम विलास पासवान की पहली बरसी है लेकिन नियमों के मुताबिक निधन या चुनाव हारने के 6 महीनों के भीतर बंगला खाली करना पड़ता है।

Share This Article