सीटों के बंटवारे का चिराग पासवान का फॉर्मूला, BJP को मिले 102 सीटें और JDU को…

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अब चुनाव बहुत करीब है. लेकिन अभी भी चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के बीच घमशान जारी है. चिराग पासवान लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है, वह जेडीयू की बेचैनी बढानेवाली है.चिराग पासवान ने विधान सभा चुनाव में सीटों के बटवारे का एक फार्मूला बीजेपी को दिया है.इस फ़ॉर्मूला  के अनुसार बीजेपी को सबसे ज्यादा 102 सीटें और जेडीयू को अधिक्से अधिक 96 सीटें मिलनी चाहिए. चिराग पासवान का कहना है कि लोक सभा सीटों के आधार पर विधान सभा सीटों का बटवारा होना चाहिए.

चिराग पासवान के फ़ॉर्मूला के अनुसार जेडीयू के 16 सांसद हैं इस हिसाब से उसे 96 सीटें मिलनी चाहिए. उनके पास 6 लोक सभा और एक राज्य सभा सांसद है इसलिए कम से कम 42 सीटें और बीजेपी के पास सबसे ज्यादा सांसद हैं इसलिए उसे सबसे ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए.चिराग पासवान का तर्क है कि लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने बहुत उदारता दिखाई है. दो सांसदों वाली पार्टी जेडीयू को अपने बराबर सीटों पर लड़ने का मौका दिया.उनका कहना है कि लोक सभा चुनाव में जीत दिलाने में मोदी मैज्क ने बहुत काम किया है.इसलिए इसबार तो बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए.

चिराग पासवान का कहना है कि उनके हिस्से की सीटें तो पहले से तय हैं.अमित शाह के साथ उसी समय बात हो गई थी जब नीतीश कुमार आरजेडी को छोड़कर बीजेपी के साथ आये थे.अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उनके NDA में आने से विधान सभा चुनाव में सीटों की संख्या पर को असर नहीं पड़ेगा.लेकिन उन्हें चिंता है बीजेपी को लेकर जिसेवो 102 दिलाना चाहते हैं.जाहिर है चिराग पासवान बीजेपी को भरोसे में लेकर नीतीश कुमार की नकेल कसना चाहते हैं क्योंकि उन्हें ये बखूबी पता है कि इस चुनाव में नीतीश कुमार को बीजेपी का साथ ज्यादा जरुरी है.

Share This Article