सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान (चिराग गुट) अपने पिता की बरसी पर पटना वापस आये थे. इस दौरान वे अपनी आशीर्वाद यात्रा को लेकर भी काफी व्यस्त दिख रहे हैं. इस बीच दूसरी ओर सांसद प्रिंस पासवान की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, इस मामले में किये गए FIR में चिराग पासवान का नाम भी शामिल था. अब इसे लेकर चिराग पासवान ने बयान जारी कर दिया है और एफआईआर में उनका नाम होने की वजह भी बता डाली है.
दरअसल, चिराग पासवान का कहना है कि, मेरा नाम एफआईआर में है क्योंकि उसमें लिखा है कि मुझे इस मामले की जानकारी थी और मैंने यह बात मानी भी है कि वह घटना मेरी जानकारी में थी. साथ ही उनका कहना है कि, इस मामले में जो कोई भी दोषी हों उन्हें सजा जरूर मिले. बता दें कि, प्रिंस पासवान पर एक युवती द्वारा रेप का केस दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर कल चिराग पासवान पर भी एफआईआर दर्ज किया गया था.
वहीं, जब इस मामले की सूचना प्रिंस पासवान को मिली तब उन्होंने रेप पीड़िता द्वारा लगाये गए सभी आरोपों को झूठा बताया. साथ ही उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाने की बात भी कही. प्रिंस पासवान ने ट्विटर हैंडल के जरिये कहा था कि, ‘पता चला है कि एक लड़की मेरे खिलाफ मीडिया में बयान दे रही है और कई तरह की बात भी कह रही रही है. ऐसे किसी भी गलत बयानबाजी का मैं खंडन करता हूं. मुझ पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाने के लिए खुले तौर पर झूठी और मनगढ़ंत कहानी गढ़ी जा रही हैं.