सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा में जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शराब बंदी को लेकर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि शराब बंदी बिहार में पूरी तरह विफल हो चुकी है. बता दें कि, वह विधान सभा चुनाव के दौरान भी यह बात उठाते रहे है और आज इसका हकीकत मीडिया के द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन में खुलकर सामने आ गया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकार को शराबबंदी की समीक्षा करने की जरूरत है. उन्होंने सरकार के ऊपर शराब माफियाओं को भी संरक्षण दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि इसमें सरकार के साथ-साथ प्रशासन की मिली भगत से शराब माफिया सक्रिय है. गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी के पांच साल पूरे हो गए लेकिन आय दिन मीडिया रिपोर्ट में शराब बंदी का सच सामने आता रहा है.
बताते चले कि, शराब बंदी के बाद लगातार कई जिलों से शराब का व्यापार बड़े ही आसानी से किया जा रहा है. सांसद ने कहा है कि, मैं तो विपक्ष में हूं लेकिन आपके ही पार्टी के लोग इस पर सबाल खड़े किये है. इस पर सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराबबंदी पर समीक्षा की मांग की है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट