चिराग पासवान पटना में 15 फरवरी को निकालेंगे बेरोजगारी मार्च

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से चिराग पासवान की राजनीतिक सक्रियता बढ़ गई है.लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि वह 15 फरवरी को पटना में बेरोजगारी विरोध मार्च का आयोजन करेंगे. चिराग पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों और प्रवक्ताओं के साथ बैठक कर मार्च को सफल बनाने की तैयारी शुरू करने को कहा है. गौरतलब है कि उनकी पार्टी ने बिहार में आरआरबी-एनटीपीसी के बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन में सक्रिय रूप से भाग नहीं लिया था जिसे हाल ही में आरजेडी, कांग्रेस, वाम दलों और पप्पू यादव के सहयोग से छात्रों द्वारा आयोजित किया गया था.

जीतन राम मांझी के नेतृत्व में ‘हम’ और मुकेश सहनी के नेतृत्व वाले वाआईपी ने भी छात्रों के विरोध प्रदर्शन में भाग लिया.लेकिन एलजेपी इससे दूर रही. पार्टी के नेताओं के अनुसार चिराग पासवान ने पार्टी के प्रवक्ताओं को कड़ी फटकार लगाईं है. उन्हें नौकरी के मोर्चे पर नीतीश कुमार सरकार की नीतियों और पहलों पर डेटा एकत्र करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा, अनियमितताओं, खामियों का पता लगाएं और मीडियाकर्मियों के सामने उन्हें पेश करें.चिराग पासवान ने अधिकारियों से पार्टी के सदस्यों के साथ संवाद करने को कहा, ताकि वे 15 फरवरी को विरोध मार्च के दौरान उपलब्ध रहें.

पटना हवाईअड्डे पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “नीतीश कुमार की गलत नीतियों के कारण, बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं और नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं.उन्होंने कहा, “मैं 15 फरवरी को पटना में विरोध मार्च का नेतृत्व करूंगा. अगर प्रशासन बल प्रयोग करेगा, तो हम उनका सामना करने के लिए तैयार हैं.”

Share This Article