दिल्ली से पटना लौटे चिराग पासवान सीएम पर काफी आक्रोशित दिखे, जमकर किया हमला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची हुई है. सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टी को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार वार-पलटवार जारी है. वहीं, हाल में दो गुटों में विभाजित होने वाली पार्टी लोजपा भी अपने पार्टी को मजबूत बनाने और जनताओं का समर्थन जुटाने में लगी हुई है. वहीं, चिराग पासवान ने अपने पिता की जयंती पर ही आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी और वे सी यात्रा के जरिये लोगों का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं.

वहीं, वे कल दिल्ली से पटना वापस आये और इस दौरान वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर काफी आक्रोशित दिखे तो वहीं केंद्र पर उनका काफी नरम स्वभाव देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बढती महंगाई को लेकर सीएम को इसके बारे में पता नहीं होने पर हमला बोलते हुए कहा कि, इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नीतीश कुमार की सक्रियता कैसी है. मैं यह मानता हूं कि हमारे मुख्यमंत्री पूरी तरह से बिहार और बिहारियों की हालात से वाकिफ नहीं है.

साथ ही कहा कि, मुख्यमंत्री बिहार की जनता की परिस्थितियों से वाकिफ नहीं हैं. यहां तक उन्हें बाढ़ को लेकर भी पूर्ण जानकारी नहीं है. मुख्यमंत्री जी! एक बार सड़क मार्ग से भ्रमण के लिए तो निकलिए, तब आपको सही जानकारी मिल पाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी तंज कसते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ अपने टूरिज्म पर ध्यान दे रहे हैं. नीतीश कुमार ने आखिरी बार बिहार के बारे में कब सोचा था, यह उन्हें भी पता नहीं होगा. वहीं, उन्होंने इन दिनों काफी चर्चित मामला फोन टैपिंग को लेकर कहा कि, अगर कोई सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहा है तो यह बात सही नहीं हैं.

Share This Article