सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बोल बोलने शुरू कर दिए हैं। चिराग पासवान जो अब तक नीतीश सरकार को सात निश्चय घोटाले पर घेरते आये थे अब उन्होंने 19 लाख रोजगार का हिसाब-किताब भी मांगना शुरु कर दिया है जिसका एलान बीजेपी ने अपने चुनावी एजेंडें में किया था। पटना पहुंचते ही चिराग ने आज बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए रोजगार का आंकड़ा मांग दिया है।
चिराग पासवान ने बेरोजगारी के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर हमला बोलते उन्होंने कहा कि 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा कर सरकार में आने वाले लोगों को बताना चाहिए कि अबतक कितने लोगों को रोजगार मिला है।उन्होंने सीएम नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सरकार में बैठे लोग ही बेरोजगारी पर विपक्ष से सवाल करते हैं, जबकि जवाब उन्हें देना चाहिए कि जो लोग 19 लाख रोजगार का वायदा कर सरकार में आए हैं वह अभी तक क्या कर रहे हैं।
चिराग पासवान ने आगे सरकार से सवालिया लहजे में कहा कि क्या बिहार से पलायन रुक गया है, क्या बेरोजगार लोगों को बिहार में रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि राज्य सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है और लगातार बिहार के लोग पलायन कर दूसरे राज्य में काम करने के लिए जाने पर मजबूर हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान की पुण्यतिथि 8 अक्टूबर को दिल्ली में मनाई जाएगी। चाचा पशुपति कुमार पारस के आयोजन में शामिल होने के सवाल पर चुप रहे। वहीं बिहार विधानसभा उपचुनाव के बार में कहा कि बहुत जल्द ही दो उम्मीदवार का नाम सामने होगा जो तारापुर और कुशेश्वरस्थान से हमारी पार्टी की उम्मीदवार होगा। वहीं, पैसे लेकर टिकट नहीं देने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी सांसद मीसा भारती पर प्राथमिकी दर्ज करने पर चिराग ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. जांच के बाद जो दोषी हो, उन पर कार्रवाई जरूरी होनी चाहिए।