सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा अध्यक्ष (चिराग गुट) व जमुई के सांसद चिराग पासवान आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे हैं. इस मौके पर लोजपा के अन्य नेता भी उनके साथ ही पहुंचे हैं. वहीं, उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव से हो रही है. बता दें कि, स्वर्गीय रामविलास पासवान बिहार की राजनीति से जुड़े बड़े नेता थे. वहीं, लालू यादव के साथ भी उनके संबंध काफी अच्छे थे. उन्होंने देश का भी एक साथ नेतृत्व किया है. वहीं, अब दोनों युवाओं की मुलाकात काफी ख़ास मानी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, 12 सितम्बर को रामविलास पासवान की जयंती है. वहीं, उनकी बरसी की तैयारी काफी जोरों पर है. चिराग पासवान ने इस मौके पर कार्ड भी छपवाया है और बिहार के तमाम बड़े नेताओं को खुद ही निमंत्रण देने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि, इससे पहले चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, लोजपा सांसद प्रिंस राज समेत कई नेताओं को आमंत्रित पहले ही कर चुके हैं.
वहीं, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की मुलाकात को लेकर लोजपा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कृष्णा कल्लू का कहना है कि, यह एक पारिवारिक कार्यक्रम है. इससे पहले वे राजभवन पहुंचे थे जहां, उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान को रामविलास पासवान की बरसी पर आमंत्री किया है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रण देने के सवाल पर कहा कि, उनसे लगातार समय मांगा जा रहा है लेकिन उनके तरफ से अब तक समय नहीं दिया गया है.