सिटी पोस्ट लाइव : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने जन्मदिन के अवसर पर पटना के पटन देवी के दर्शन करने पहुंचे हैं। चिराग ने कहा कि आज पापा की याद सबसे ज़्यादा आ रही है। मेरा पहला जन्मदिन है जब पापा साथ नहीं हैं। पिछले जन्मदिन पर पापा साथ थे।
इससे पहले चिराग पासवान ने अपने जन्मदिन की मौके पर एक भावुक पोस्ट करते हुए पापा रामविलास पासवान का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में रामविलास पासवान अपनी पत्नी रीना पासावन के साथ मौजूद हैं और बेटे चिराग पासवान को बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं।
Miss you papa…
I’m incomplete without you…
Nothing will ever be the same! pic.twitter.com/vDXsQVOuGe
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 30, 2020
रामविलास पासवान वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि मैनें जब चिराग का नाम रखा था चिराग और घर का नाम रखा था दीपक आज न सिर्फ वो मेरे घर का चिराग है बल्कि वे देश का चिराग बन गया है। उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि चिराग खूब रौशन करे। उन्होनें कहा कि हर पिता की शुभकामना होती है उसका बेटा आगे बढ़े और देश-दुनिया में उच्चतम शिखर पर पहुंचे। दरअसल चिराग पासवान ने पिछले साल का ये वीडियो शेयर किया है।बता दें कि पिछले दिनों 74 साल की आयु में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया था।