सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब से कईयों की मौत हो गई थी. इसे लेकर सीएम नीतीश के विरोधी आग-बबूला हैं. वहीं आज लोजपा सांसद चिराग पासवान महम्मदपु पहुंचे. चिराग पासवान ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री नीतीश सरकार पर निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि जो शराब पी रहा है वही दोषी है. बताइए कि ये जहरीली शराब आई कहां से? पहले उन दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जिनकी वजह से यह कांड हुआ है.
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार को शराबबंदी कानून को धरातल पर उतारना होगा. जिस तरह से शराब की बिक्री हो रही है. होम डिलेवरी की जा रही है. इसकी रोकथाम की जिम्मेदारी सरकार और उनके प्रशासन की है. एक भी ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई जिनके वजह से यह कांड हुआ है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कम से कम 25 लाख रुपये का मुआवजा और मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए.
चिराग पासवान ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की वजह से लोगों की जान गई है. इस दौरान चिराग पासवान ने स्थानीय बीडीओ से और डीएम से भी फोन पर बात की और पीड़ित परिजनों को मिलनेवाली सहायता राशि और विधवा पेंशन देने की मांग की.
बता दें इससे पहले चिराग पासवान जब पटना आए थे तो उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बिहार में शराबबंदी तो बस दिखावे के लिए हैं. लोग खुलेआम शराबबंदी का मजाक उड़ा रहे हैं. शराब माफिया लोगों को होम डिलीवरी दे रहे हैं. चिराग ने कहा कि शराबबंदी बिहार में पूरी तरह से फेल है. जहरीली शराब की घटना भी इसी विफलता का नतीजा है.